Choose Happiness.
- Vaibhav Darfade
- Aug 25, 2020
- 1 min read
Updated: Aug 26, 2020
आजकल के लोगो को आखिर क्या होगया हैं वे अपने कर्तव्य से अपने तकलीीफों से भाग क्यों रहें हैं उन्हें लगता हैं समस्या का समाधान केवल अपने आप को समाप्त करना हैं वे मुसीबतों का सामना नहीं उससे और दूर भाग रहे हैं वह ये नहीं समझ रहे है कि उनके मुसीबतों को सामना आगे उनके अपनों को करना पड़ेगा।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या यह सोचने पर विवश कर देती है कि इंसान के पास धन दौलत इज्जत पैसा नाम सब कुछ होने के बावजूद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा । इससे हमें यह पता चलता है कि इंसान जितना भी दौलात्वान हो उसे अकेलापन खा जाता है।
मेरा आपसे यही निवेदन है कि अपनों से प्यार करे और अपनों को समय दे। जीवन में खुशी आदमी ही दौलतमंद है।

Comments